In a major blow to the Indian's chances in English conditions, Shubman Gill is likely to miss the upcoming five-Test series against the hosts owing to a shin injury. The Punjab youngster could be reportedly sidelined for at least two months after the injury's aggravation. With Gill's opening spot up for grabs, KL Rahul, Abhimanyu Easwaran and Hanuma Vihari have emerged as serious contenders to open the innings with Rohit Sharma.
Shubman Gill के चोटिल होने के बाद सबसे बड़ा सवाल ये है कि Rohit Sharma का जोड़ीदार कौन होगा? England के खिलाफ भारत को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. मुकाबला चार अगस्त से शुरू होगा. लगभग एक महीने का समय बाकी है. और भारतीय टीम इस समय छुट्टी मना रहे हैं. बायो बबल से सभी खिलाड़ी को आजाद कर दिया गया है. और इंग्लैंड में यूरोकप और विम्बलडन का मजा ले रहे हैं. मगर Shubman Gill के चोटिल होने के बाद से चीजें और खराब होती जा रही है. खबर ये आ रही है कि Prithvi Shaw को Shubman Gill की जगह शामिल किया जा सकता है. इस समय Prithvi Shaw श्रीलंका में हैं. और वहां पर उन्हें तीन मैचों की वनडे सीरीज और टी20 सीरीज में हिस्सा भी लेना है.
#ShubmanGill #RohitSharma #TeamIndia